Sanchita Pathak
मैं संचिता, लिखना ज़रूरी है सर्वाइवल के लिए इसलिए काम भी वही पकड़ लिया है. सामाजिक मुद्दों, महिलाओं से जुड़े मुद्दों, ह्यूमर, इतिहास जैसे विषयों पर लिखती हूं. मुझे किताबें पढ़ना, लिखना (नोट, चिट्ठी, कविता आदि) गाने सुनना पसंद है. कुछ लेखक, कुछ स्वतंत्रता सेनानी, ऐतिहासिक किरदार मुझे इंस्पायर करते हैं. यूं समझ लीजिए पॉप कल्चर, सोशल मीडिया की वजह से आप तक पहुंच ज़रूर गई हूं लेकिन कई बार ये बहुत बेमानी लगता है, अजनबी, समझ के परे. ज़िन्दगी में चाहिए तो पहाड़ पर एक कॉटेज, 2 कमरे, 2 बिल्लियां, और बढ़िया सी चाय, वैसे चाय की टंकी भी लगाई जा सकती है.